Thursday 1 January 2015

बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर और विमान ईंधन हुआ सस्ता


अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में लगातार आ रही गिरावट के कारण बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर में लगातार चौदहवीं बार कटौती की गयी है जबकि उड्डयन ईंधन भी आज से 12.5 प्रतिशत सस्ता हो गया है। तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑयल की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 43.50 रुपए सस्ता किया गया है। दिल्ली में अब यह 708.50 रुपए का मिलेगा। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर में यह लगातार 14वीं बार कमी की गई है और पिछले एक साल में इसके दाम में 532.50 रुपए प्रति सिलेंडर की भारी कमी आई है। गत 04 जनवरी को बिन सब्सिडी वाला सिलेंडर दिल्ली में 1241 रुपए का था। सरकार रसोई गैस उपभोक्ता को एक वित्तीय वर्ष के दौरान 12 सिलेंडर सब्सिडी दर पर उपलब्ध कराती है जिसकी कीमत दिल्ली में 417 रुपए है। इससे अधिक सिलेंडर लेने पर उपभोक्ता को बाजार कीमत के अनुसार भुगतान करना होता है। हाल ही में सरकार ने पांच किलो वाले 34 सिलेंडर सब्सिडी रेट पर देना शुरू किया है। उपभोक्ता के पास विकल्प है कि वह एक वित्त वर्ष के दौरान 14.2 किलोग्राम के 12 या पांच किलोग्राम वाले 34 सिलेंडर सब्सिडी पर ले सकता है। 

No comments:

Post a Comment